पिछले ग्यारह वर्षों से ब्लॉग पर हूँ | "जिंदगी की राहें" के नाम से खुद की रचित कविताओं का ब्लॉग है | slow and steady के सिद्धांत पर रहा हूँ ! ब्लॉग पर बेशक पोस्ट करने के अंतराल में गैप रहता है लेकिन कोशिश रहती है लगातार अपडेट होती रहे ! इन्ही वजहों से साढ़े पाँच लाख का ट्रेफिक इस ब्लॉग के पन्नों से गुजरा है, जो शायद किसी एकल ब्लॉग में सर्वश्रेष्ठ होगा ! स्मृतियों में कुछ चटख रंग ढूँढने की कोशिश करूँ तो उनमें कुछ छींटे इस ब्लॉग ने दिये ! दो बार ब्लॉग के लिए ब्लोगोत्सव का अवार्ड पा चुका हूँ |
सुबह से धुकधुकी चल रही थी, iBlogger टीम ने घोषणा कर रखी थी कि आज वो विजेताओं की घोषणा करेंगे ! बेशक औसत हूँ, पर आंखो पर छमकते सपने हमारे भी हैं|
अंततः Blogger of the Year 2019 में उप विजेता के लिए चुना गया हूँ, विजेता डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी रहे हैं | आप सबके स्नेह के वजह से कोई भी ऐसा पुरस्कार सर माथे महसूस करता हूँ ! शुक्रिया सभी दोस्तों का, शुक्रिया iblogger टीम का
( इस लिस्ट मे अपने कई दोस्तो को भी देख पा रहा हूँ दस टॉप bloggers में मित्र प्रीति 'अज्ञात' , Jyoti Dehliwal मिश्र प्रज्ञा व सुमन कपूर भी शामिल हैं, इन्हे भी बधाई)
iBlogger से प्राप्त Blogger of the year 2019 Award (Runner Up) का खूबसूरत सर्टिफिकेट अपने ब्लॉग 'जिंदगी की राहें' के वजह से, स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुआ। 💐😊
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 8.8.19 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3421 में दिया जाएगा
ReplyDeleteधन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क