बड़ी गंभीर सी सोच मैंने आम हिन्दुओं में देखी है जिसमे मैं भी शामिल हूँ शायद !!
हम अपने को, अपने कौम को सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त समझते हैं, बेशक हम कुछ भी करें....... गलती करेंगे तो सजा पाएंगे, न्याय व्यवस्था है यानि कि एक सच्ची सोच है अपने लिए !!
इससे भी अच्छी बात तब होती है कि जो भी भारतीय मुस्लिम नाम कमाता हुआ बड़ा चेहरा नजर आता है उसमे भी हम हिन्दू छवि देखते हैं, उसमे अपने बिरादरी सी फीलिंग आती है, तभी तो आज कलाम साहब सबसे बड़े राष्ट्र भक्त नजर आते हैं, और ये सच भी है !! यहाँ तक कि सानिया मिर्जा पर सिर्फ इस बात पर गुस्सा आता है कि उसने पाकिस्तानी से शादी की, वो बढ़िया खेलती है इसलिए खेल रत्न देते हैं, उसके विजय पर खुशियाँ मनाते हैं, नियम के अनुसार उसमे हमें पाकिस्तानी नजर आना चाहिए पर नहीं....... हम सहिष्णु हिन्दू भारतीय हैं, हमें मिल कर रहना आता है !! सलमान "बीइंग ह्यूमन" हमारे लिए हर समय रहेगा !! उसमे हम हर समय बजरंगवली तक देख लेंगे !!
पर फिर दिक्कत कहाँ हैं ?
_______________________
दिक्कत हमें आम गरीब या साधारण जीवन जीने वाले मुस्लिमों से होने लगती है, उसमे पाकिस्तान देखने लगते हैं !! तब ये नहीं हम सोच पाते ये भी भारतीय हैं, गलती करेंगे तो न्याय व्यवस्था के तहत अन्दर ये भी जायेंगे !! एक गलत के कारण पुरे कौम को कोसने से क्या मिलेगा !!
हम अपने को, अपने कौम को सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त समझते हैं, बेशक हम कुछ भी करें....... गलती करेंगे तो सजा पाएंगे, न्याय व्यवस्था है यानि कि एक सच्ची सोच है अपने लिए !!
इससे भी अच्छी बात तब होती है कि जो भी भारतीय मुस्लिम नाम कमाता हुआ बड़ा चेहरा नजर आता है उसमे भी हम हिन्दू छवि देखते हैं, उसमे अपने बिरादरी सी फीलिंग आती है, तभी तो आज कलाम साहब सबसे बड़े राष्ट्र भक्त नजर आते हैं, और ये सच भी है !! यहाँ तक कि सानिया मिर्जा पर सिर्फ इस बात पर गुस्सा आता है कि उसने पाकिस्तानी से शादी की, वो बढ़िया खेलती है इसलिए खेल रत्न देते हैं, उसके विजय पर खुशियाँ मनाते हैं, नियम के अनुसार उसमे हमें पाकिस्तानी नजर आना चाहिए पर नहीं....... हम सहिष्णु हिन्दू भारतीय हैं, हमें मिल कर रहना आता है !! सलमान "बीइंग ह्यूमन" हमारे लिए हर समय रहेगा !! उसमे हम हर समय बजरंगवली तक देख लेंगे !!
पर फिर दिक्कत कहाँ हैं ?
_______________________
दिक्कत हमें आम गरीब या साधारण जीवन जीने वाले मुस्लिमों से होने लगती है, उसमे पाकिस्तान देखने लगते हैं !! तब ये नहीं हम सोच पाते ये भी भारतीय हैं, गलती करेंगे तो न्याय व्यवस्था के तहत अन्दर ये भी जायेंगे !! एक गलत के कारण पुरे कौम को कोसने से क्या मिलेगा !!
एक कतरन मेरे साझा संग्रह के विमोचन की |
बिलकुल सही कहा आपने...एक गलत के कारण पुरे कौम को कोसने से कुछ नही मिलेगा !!
ReplyDelete