कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Monday, April 20, 2015

लघु प्रेम कथा - 5


फिजिक्स के क्लास में प्रोफ़ेसर का इन्तजार, अगली पंक्ति में एक थोडा खडूस, थोडा बेवकूफ व थोडा पढ़ाकू !!
बाहर, एक खुबसूरत-मोटी, थोड़ी बदतमीज!!
क्लास से आई हलकी सी आवाज, लड़की के कानो तक - आ भी जाओ, कोई कर रहा इन्तजार, पहले बेंच पर, बेसब्री से !
लग गयी उसके तनबदन में आग !!
क्लास के बाद, हो गया केमिकल रिएक्शन
क्रिया- प्रतिक्रिया !
बस चाहते - न चाहते निकल गया आंसू !!
बन गयी "बेचारी"!! बस क्या था !!
न्यूटन का तृतीय सिद्धांत एप्लाइड ! लड़के का चेहरा कुछ ने मिल कर कूट दिया !
------------------
अंतिम दृश्य - फूटे चेहरे के साथ लड़के ने देखा लड़की को ऐसे जैसे कह रहा हो - अब खुश न! हो गया तेरे लिए शहीद !
उफ़! कौन न मर जाए ! लड़की की नम आँख !!
(अगले दिन से कॉलेज में एक प्रेम जोड़ी बन गयी थी) :-)

No comments:

Post a Comment