कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Friday, March 6, 2020

लाल फ्रॉक वाली लड़की की समीक्षा - बबली सिन्हा




"लाल फ्राक वाली लड़की" ( पुस्तक)
लेखक- मुकेश कुमार सिन्हा

हां ! यही नाम है प्रेम के हर उस एहसास का जिसे कहीं न कहीं अपने उम्र के दौर में कुछ पल के लिए ही सही पर जीते हम सभी हैं

जी हाँ ! कुछ ऐसी ही है लाल "फ्राक वाली लड़की" नादान मन की भोली ख्वाइश कच्चे पक्के जज्बातों की गठरी जिसकी गिरह पन्ना दर पन्ना जैसे जैसे खुलता है, मन का सुकून एकबार फिर से बीते पलों को जीता चला जाता है

वाकई ! साहित्यिक क्षेत्र में अपने बेहतरीन कविताओं के बल पे एक नई सख्सियत पहचान बनाने वाले मुकेश कुमार सिन्हा जी जिन्हें साहित्य के क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा नया होगा जो इन्हें नहीं जानता होगा, इनकी पहली पुस्तक" हमिंग बर्ड"

मानवीय संवेदनाओं की खुली किताब बनकर हम  पाठकों के सामने आई, जिसे पढ़कर मन ही नहीं बल्कि आत्मा भी भावनाओं से भर उठी,और  जिसे जितनी बार भी पढ़ो हर बार उतनी ही मार्मिकता के एहसास जीवंत कर देती है
इसे पढ़ते हुए पाठक कभी रोता है तो कभी हँस भी पड़ता है, कविता के शब्द-शब्द मानो पाठकों को अंत तक भावनाओं के जरिए अपने में बाँधे रखता है, यही "हमिंग बर्ड" की सफलता का राज है जो हर पाठक की जुवां पे आज भी मचलता है

कुछ ऐसी ही "लाल फ्राक वाली लड़की"

जाड़े की गुनगुनी धूप सी छोटी-छोटी लघु प्रेम कथाओं में वर्णित सुर्ख लाल गुलाबी रंगत लिए प्रेम की सुनहरी चंचल कथाएं❤
सच, इसे पढ़ना शुरू करना अपने हांथ में है पर छोड़ना अपने बस में नहीं ज्यो-ज्यो आप कहानी का आनन्द लेते है त्यों-त्यों और आगे और आगे... पढ़ने की लालसा बढ़ती चली जाती है, पाठकों का यही उतावलावन लेखक को पूर्ण करता है

"लाल फ्राक वाली लड़की" (पुस्तक) इसका तत्कालीन उदारण है, हाल ही में "अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेला" में विमोचन के पहले ही दिन इसकी हजारों प्रतियां पाठकों के नाम हुई, एक प्रति मेरी भी और उस पल की प्रत्यक्षदर्शी भी।
जी हां हर उम्र, हर वर्ग के लिए एक साफ-सुथरी बिल्कुल शाकाहारी टाइप पुस्तक जिसे आसानी से हजम किया जा सकता,आप भी पढ़िए यकीन है होठो पे एक खास मुस्कुराहट जरूर बिखर जाएगी....हाँ दोस्तों, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई यही तो तलाशता है एक छोटी सी हंसी
तो बस ! आपकी तलाश पूरी करेगी "लाल फ्राक वाली लड़की"💕

मेरे और मेरे तमाम फेसबुक मित्रों की ओर से एक खास कलाकृति के रचनाकार आदरणीय मुकेश कुमार सिन्हा जी को ढेरों  बधाई शुभकामनाएं💐💐

- बबली सिन्हा

1 comment: