कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Friday, September 30, 2016

लघु प्रेम कथा

लघु प्रेम कथा
----------

कॉलेज के उसी खास दरख़्त के नीचे लीजर पीरियड में समय काटते हुए लड़के ने अपने दिमाग में प्रेम व विज्ञान के घालमेल के साथ बोला - ओये ! अच्छा ये बताओ दो हाइड्रोजन एटम एक ऑक्सीजन के एटम के साथ क्रिया-प्रतिक्रिया कर H2O यानि जल में परिवर्तित हो जाता है,
तो वैसे ही मान लो कि तुम ऑक्सीजन हो और मैं एक हाइड्रोजन !!
अब बड़ा प्रश्न ये है कि ये साला दूसरा हाइड्रोजन कौन है ??? ;)

बेवकूफ वो देख, कॉलेज गेट पर सायकल टायर पेंचर बनाने वाला गठीला सांवला नौजवान! क्या ख्याल है उसे दूसरा हाइड्रोजन समझने में - लड़की इतराते हुए मुस्कायी ^_^

हुंह !!
------------------
लड़के ने फिर से बकैती की - अगर इन एटम्स ने लिंग परिवर्तन कर लिया !!
ऐसे सोच कि मैं वो एक ऑक्सिजन और तू एक हाइड्रोजन तो दूसरी हाइड्रोजन कौन ? :P

तब बेटा, दुनिया में पानी ही नही होता ! क्योंकि तुममे ऐसा आकर्षण कहाँ की दूसरा हाइड्रोजन रूपी लड़की चिपके ! बड़ा आया कैमिकल रिएक्शन वाला ;)

दोनों कॉलेज कैंटीन चल पड़े पानी से बनी चाय पीने ;)

100 कदम मेरे द्वारा सह सम्पादित, प्रतिभागी रचनाकार रिया हरप्रीत के हाथो में

No comments:

Post a Comment