कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Thursday, December 10, 2015

चौथा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2015


कल 10.12.2015 को कनाट प्लेस के पास जंतर मंतर के  सामने NDMC के खचाखच भरे कन्वेंशन सेंटर में चौथे दिल्ली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2015 (DIFF 2015) का "पोएट ऑफ़ द इयर/इंडिया" का अवार्ड मिला !

कल सुबह तक कुछ भी नही पता था !
चूँकि मैंने इन्हें अपनी कवितायेँ भेज रखी थी और उनमे से एक उनकी ऑफिशियल  साइट पर चयनित हो कर पोस्ट भी हो रखी थी और ये हर बार एक कविता गोष्ठी भी करते थे तो मैंने कई बार इनके अध्यक्ष/संयोजक Parcha​ जी को फोन कर ये जानने की कोशिश की कि गोष्ठी कब है, पर बहुत ठंडा रेसपोंस मिला | कल सुबह मेसेज मिला "आज दो बजे आइये और कोट पहन कर आइयेगा" !

मुझे लगा कविता पढ़ने बुला रहे, मैंने अपने 2-4 मित्रों को गोष्ठी के लिए कह भी दिया लेकिन पहुँचने पर अनुभव हुआ कविता गोष्ठी थी ही नही अवार्ड वितरण समरोह था !

इंटरनेशनल फ़िल्म फ्रेटर्निटी के ढेरों लोग जमा थे | इजिप्ट, रूस, बुल्गारिया, अफगानिस्तान, इजरायल आदि के अम्बेसडर व एम्बेसी के लोग तथा तथा बेहद खूबसूरत कलाकारों की रौनक से पूरा सभागार चमक  रहा था ! अजीब सा पॉश माहौल था !

इस बीच सबसे शुरूआती अवार्ड पोएट्स के लिए थे और इसके दो श्रेणी थे - इंडिया तथा एनआरआई !!

एनआरआई श्रेणी में ये पुरस्कार दुबई से आई Pallavi Srivastava​ को मिला और फिर भारत के श्रेणी में मेरा नाम पुकारा जाना आश्चर्यचकित करने वाला था !

सब कुछ आश्चर्यजनक ढंग से हुआ ! हिंदी से बाहर की दुनिया में हिंदी के लिए पुरस्कार पाना कहीं अंदर तक गर्व का अनुभव दे रहा था !

DIFF 2015 का आयोजन द सोशल सर्किल ने दिल्ली सरकार और एन डी एम सी की सहयोग से किया जिसका उद्घाटन 5 दिसंबर को माननीय उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने सेंट्रल पार्क, सीपी में किया था !

इंटरनेशनल फ़िल्म फ्रेटर्निटी के सामने अवार्ड लेना बता नही सकता कैसा लगा ! "टॉप ऑफ़ द वर्ल्ड" की फीलिंग क्या होती है उस समय तालियों की गड़गड़ाहट बता रही थी :-)

ये साईट का लिंक रहा: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2015



No comments:

Post a Comment