कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Monday, May 19, 2014

चाभी वाले अलार्म घड़ी के आवाज पर उठकर, लंबे धारीदार ढीले पैजामे व बुशर्ट में निकलता था, हल्की फुलकी भोर के बीच तेज ठंडी हवा ..... चिड़ियों की आवाजें ... पत्तों पर ऑस की बूंदें ---- भिंगी घास की गंध और मिट्टी की ललछौंही पर पसरी गहरी शांति ........ तेज कदमों से चलते .... आखिर वही नदी के ऊपर का पुल .......... सफर का अंत होता था हर सुबह का, पहुँचने के लिए ! हर दिन यही लगता जैसे वो कल-कल दौड़ती - कूदती - भागती जलधारा बुला रही हो। और पहुँचते ही बस एक काम ........पूल से तांगे लटका कर नमी महसूसना !! लोहे के खंबे मे लटकते हुए कुछ बूंदें जैसे ही चेहरे से टकराती .......... एक प्यारी सी सुकून चेहरे पर आ जाती .......... ऐसे लगता जैसे सुबह सुबह नहा लिए  !! 
______________________________
बड़ा होता बचपन शायद प्रकृति में ही किसी को ढूँढता था  अब महसूस रहा 

2 comments: