हम जमीन पे पड़े पेन या पेपर को उठाते हुए भी ऐसे दर्शाते हैं जैसे आज के 50 दंड बैठक जो करने थे, में से दो पूरे हो गए ।
😂

किसी दिन बहुत कहने सुनने के बाद मोर्निंग वाक के लिए हाफ पैंट टीशर्ट स्पोर्ट्स शूज पहन कर तैयार होते ही ऐसा हमे लगता है जैसे दो किमी का ब्रिस्क वाक पूरा हो चुका, फिर पूरे घर का पोछा लगा चुकी पत्नी से ग्लूकोज वाटर की मांग करते हुए समझाते हैं कि कल पार्क का दो के बदले चार चक्कर पक्का।
😍

वैसे कार से दूध/सब्जी/राशन लाना भी वॉक में ही कंसीडर होना चाहिए, ऐसा पत्नी को समझाते वक्त इस तरह की फीलिंग आती है जैसे सरकार को आठवीं पे कमीशन लागू करने के लिए गुहार लगा रहे हों
😘

बेशक कमर की वास्तविक साइज़ 44 हो पर हम पूरे दिन सांस भींचे और नाभि से तीन इंच नीचे तक पेंट का बकल लगाकर और बेल्ट खींच कर उसको 36 किये रहते हैं, और तो और शर्ट के दो लगातार बटन से मोटापे के वजह से मर्दाने नाभि का दिखना हम स्टेटस सिंबल समझते हैं। खाते पीते घर से बिलोंग करते हैं भाई, इतना फिटनेस तो जरुरी है न
😅

बाबा रामदेव के 70 प्रतिशत भक्त हम जैसे होते हैं जो उनके शिविर में तीन मिनट कपालभाति करके पूरे दस हजार भक्तों के बीच बताता है कि उसका 80 ग्राम भार बस इस तीन मिनट में कम हुआ और फिर सेवादार से 200 ग्राम अंगूर की मांग करते है। बेचारे बाबा भी कनखी मटकाते हुए पंतजलि का आंवला जूस दो चम्मच सुबह शाम लेने की सलाह देते हैं
😇

हम बाबू सच्चे रूप से सिद्धान्तः हेल्थ कॉन्सस होते हैं, लोगों के सामने बॉईल वेजिटेबल की बात करते हैं और घर लौटते समय बजट का ध्यान रखते हुए 400 ग्राम चिकन लेग पीस के साथ पहुंचते हैं और फरमाइश होती है कि घी में भुना जाए, कश्मीरी मिर्च डाल कर, थोड़ी दही जरुरी है, ताकि पाचन शक्ति बनी रहे
🤣

आजकल ये सेल्फी वाले चक्कर ने भी समझा दिया है कि कैसे मोबाइल रखनी है, कैसे सांस अंदर कर सीना चौड़ा करना है, टीशर्ट के बाहों को समेटे हुए कैसे बाइसेप्स दिखाना है और फिर अपडेट करते समय पिक्चर कैसे क्रॉप करना है। बेहद भोले और दिलवाले हैं हम सामान्य से सरकारी बाबू
🤗
