कविता संग्रह "हमिंग बर्ड"

Tuesday, May 10, 2016

मंगला रस्तोगी के शब्दों में हमिंग बर्ड


हर किसी की अपनी एक अलग दुनिया होती है थोडी हकीकत थोड़ी कल्पनाओं से भरी दुनिया जिसमें बहुत कुछ घटता है..
मुकेश कुमार सिन्हा जी का काव्य संकलन " हमिंग बर्ड" भी कुछ ऐसा ही है! जीवन की हर छोटी बड़ी बात या कहें कि जीवन के हर प्रसंग में कविता रूप में हमिंग बर्ड अविराम उपस्थित है!  मुकेश  जी कीसबसे बड़ी खासियत यह है कि वह कविता को जीते हैं चलते-बैठते जागते सोते.. जिन्दगी की भागमभाग में भी कविता रचने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करते हैं हर उस लम्हें से जिसे वह अपने आस-पास घटता महसूस करते हैं!  मेरा मानना है कि जो जिंदगी को लम्हा लम्हा जीता है वहीं कविताओं को इतनी संवेदनशीलता के साथ रच सकता है जैसी रची गई हैं.. हमिंग बर्ड में.. 

मेरी जिंदगी के
जिन्दा दिली के चौखट पर
जब देता है दस्तक
मेरा 5मिली ग्राम का छुटकू - सा मन
मारता है कुलाँचे
सिमित शब्दों से भरता है रंग
आसमान के कैनवस पर
दिख जाती है फडफडाती हुई हमिंग बर्ड
एवें ही बन जाती है कविता! 

मुकेश जी की कविताओं में स्त्री के विभिन्न रूप हैं, प्रकृति के रंगो के साथ बचपन और आते हुए बुढ़ापे की छटपटाहट भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.. ☺
चालीस के बाद, पचास के पहले -
जहां शरीर तय कर रहा होता है सफर
निश्चित शिथिलता के साथ
ढुलमुल पगडंडियों पर
उम्र का यह अन्तराल
है एक रेगिस्तानी पड़ाव
जब होता है अनुभव
होता है वो सब जो हासिल करने की
की थी कोशिश हर सम्भव!
महीने की पहली तारीख -
जब आ जाती है
महीने की पहली तारीख
होता है हाथों में पूरा वेतन
परन्तु फिर भी होती है एक चुनौती..

कम नहीं होता एक मिडिल क्लास की जिंदगी में महीने की पहली तारीख का महत्व जब दिमाग में घुमड़ रहा होता है हिसाब किताब पूरे महीने का!
जिंदगी में पहचान खोजती साधारण सी घटना को भी मुकेश जी ने कविताओं के माध्यम से मानवीय अहसास की पहचान दी है.. कहना गलत नहीं होगा कि हिम्मत है उनमें..
*कबूतर की ओट से उम्मीदों भरा एक टुकड़ा आसमान साथ ले आने की जो आज नहीं तो कल होगा इरादों में
और फिर वजूद होगा मेरा
मेरे हिस्से का आसमान!

कोई भी कविता यूही नहीं लिखी जाती किसी भी कवि की कविता के पीछे एक सोच, भाव और कहानी या कारण होता है!
एेसा ही यहाँ भी है  *हमिंग बर्ड *की हर कविता को पढते हुए मैंने महसूस किया है प्रत्येक कविता में वजह है वेवजह कुछ नहीं लिखा गया है!  हाथ की लकीरें, पगडंडी, शेर सुनाऊँ, मेरे अंदर का बच्चा.. क्या सोचता है अपनी ही बात कहती मुकेश जी की यह हुडदंगी कविता अच्छी लगी! 

कुल मिलाकर मुकेश कुमार सिन्हा जी की कवितायें भी हमिंग बर्ड की तरह ही उन्मुक्त हैं जो स
मय, सीमा और बंधन को न मान कर जीने और आगे बढ़ने की ख्वाहिश है कि पाले किसी भी दिशा में उड़ सकने के लिये तैयार हैं
हमिंग बर्ड के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं  के साथ..

कवि का छुटकू सा (पांच) मिली ग्राम का मन भविष्य में अपनी सृजनशीलता के साथ एक सफल कवि व लेखक की उपस्थिति दर्ज कराता रहे यही ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ!
दोस्तों.. हमिंग बर्ड की.. कुछ कविताओं के अंश चित्र रूप में आप सभी के लिए उपस्थित हैं.. आप भी पढ कर आनंद ले!
शुभकामनाओं के साथ 

मंगला रस्तोगी!

प्रवीण मालिक के हाथों में हमिंग बर्ड 

No comments:

Post a Comment